यातायात बंदी की अवधि में उत्तर प्रदेश के हितचिंतकों ने की सनातन संस्था की सहायता !

१. सनातन के सेवाकेंद्र में ‘सैनिटाइज’र एवं ‘मास्क’ उपलब्ध कराने की सिद्धता दर्शानेवाले व्यवसायी श्री. मनोज पांडेय !

पू. श्री. नीलेश सिंगबाळ

     ‘वाराणसी (उत्तर प्रदेश) स्थित चिकित्सकीय परीक्षण उपकरणों के व्यवसायी श्री. मनोज पांडेय ने वाराणसी के सनातन सेवाकेंद्र में दूरभाष कर कहा, ”कई दिन से बाजार में ‘सैनिटाइजर’ एवं ‘मास्क’ की किल्लत थी; परंतु अब मुझे उनकी आपूर्ति होनेवाली है, यह ज्ञात होने पर मेरे मन में पहला विचार सेवाकेंद्र का ही आया । सेवाकेंद्र के लिए इन वस्तुओं की कितनी आवश्यकता है ?” आवश्यक जानकारी देने के पश्‍चात उन्होंने सनातन सेवाकेंद्र की आवश्यकता को ध्यान में लेकर २० लिटर ‘सैनिटाइजर’ और ३०० ‘मास्क’ देने का आश्‍वासन दिया । उन्होंने अपने कार्यालय में यह सामग्री अलग निकालकर रखी और स्वयं उन्हें पहुंचाने का आश्‍वासन दिया ।’

२. सेवाकेंद्र में अनाज एवं अन्नपदार्थ पहुंचानेवाले व्यवसायी श्री. आनंद गुप्ता !

     वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के ‘आनंद लाइट हाउस एंड डीजे’ प्रतिष्ठान के मालिक तथा व्यवसायी श्री. आनंद गुप्ता ने स्वयं ही सेवाकेंद्र में दूरभाष किया । उस समय उन्होंने पूछा ‘सेवाकेंद्र में भोजन का प्रबंध कैसे चल रहा है ?, इसमें कोई समस्या तो नहीं है ?’ उस समय उन्होंने ‘मुझे कोई सेवा दें’, ऐसा बताते हुए सेवाकेंद्र के लिए कुछ अर्पण देने की इच्छा व्यक्त की । उन्होंने स्वयं ही दायित्व लेकर सेवाकेंद्र में अनाज पहुंचाया ।

३. सेवाकेंद्र में अनाज पहुंचाने का आश्‍वासन देनेवाले लेखापाल श्री. करुणापति दुबे !

     भदोही (उत्तर प्रदेश) के सुपरिचित लेखापाल श्री. करुणापति दुबे ने स्वयं सेवाकेंद्र में दूरभाष कर ‘सभी साधकों के लिए भोजन का प्रबंध कैसे हो रहा है ? तथा आपको इसमें कोई समस्या तो नहीं है ?’ यह पूछा । इस समय उन्होंने भदोही से अनाज भेजने का आश्‍वासन दिया । ‘यातायात बंदी की अवधि में अनाज भेजना संभव नहीं होगा, ऐसा बताने पर उन्होंने वाराणसी की परिचित दुकान से अनाज भेजने का आश्‍वासन दिया ।’

– (पू.) श्री. नीलेश सिंगबाळ, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (२२.५.२०२०)