सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी द्वारा लिखित तथा आध्यात्मिक शोध पर आधारित शोधनिबंध का अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक परिषद में प्रस्तुतीकरण !

 

गोवा – महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय द्वारा फ्रांस में आयोजित २४ अक्टूबर २०२२ को ‘इंटरनेशनल समिट ऑन फैशन, ब्यूटी एंड कॉस्मेटोलॉजी एक्सपो’ परिषद में ‘आभूषण व्यक्ति के प्रभामंडल पर कैसे परिणाम करते हैं ?’ इस शोधनिबंध का ‘ऑनलाइन’ प्रस्तुतीकरण किया गया । ६५ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. शॉन क्लार्क (महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के शोधसमूह के सदस्य) उक्त शोधनिबंध के सहलेखक हैं तथा विश्वविद्यालय के शोधसमूह की सदस्य सुश्री (कु.) मिल्की अगरवाल ने इस शोधनिबंध का ‘ऑनलाइन’ प्रस्तुतीकरण किया ।

सुश्री (कु.) मिल्की अगरवाल

विश्वविद्यालय ने अक्टूबर २०१६ से लेकर ३१ अक्टूबर २०२२ की अवधि में १७ राष्ट्रीय एवं ८२ अंतरराष्ट्रीय, ऐसी कुल ९९ वैज्ञानिक परिषदों में शोधनिबंध प्रस्तुत किए हैं । अब तक विश्वविद्यालय को कुल १२ अंतरराष्ट्रीय परिषदों में ‘सर्वाेत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण पुरस्कार’ प्राप्त हुए हैं ।