२० प्रतिशत से अधिक जनसंख्या को वैक्सीन देने वाले देशों में कोरोना पीडितों की संख्या में कमी !

भारत में अभी तक केवल ३.४ प्रतिशत वैक्सीनेशन

प्रातिनिधिक छायाचित्र

नई दिल्ली – भारत में कोरोना का दूसरा दौर चालू है, तथा यूरोप में तीसरा दौर है । विश्व के १३७ देशों में अभी कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है । अभी तक विश्व में ४८ करोड लोगों को डोज दिया गया है । विश्व के जिन देशों में २० प्रतिशत जनसंख्या को डोज दिया गया है उस देश में कोरोना पीडितों की संख्या में कमी देखी गई है । ब्रिटेन में २५ प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीन का एक डोज दिया गया है । इस कारण वहां कोरोना पीडितों की संख्या कम हो रही है । भारत में अभीतक केवल ३.४ प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है । इस कारण भारत में कोरोना मरीजों की संख्या घटने में समय लगने की संभावना हो सकती है ऐसा कहा जा रहा है । भारत में अभीतक ४ करोड ६२ लाख लोगों को डोज दिया गया है । देश में प्रतिदिन ६० सहस्र नए मरीज मिल रहे हैं ।