अमेरिकी रक्षा विधेयक पारित

वांशिगटन (अमेरिका) – अमेरिका की संसद ने रक्षा संबंधी विधेयक पारित कर इसमें चीन सरकार की ओर से प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा के पास भारत के विरोध में चालू सैनिक आक्रामकता समाप्त करने का आग्रह किया है ।

The #USCongress has officially passed the $740 billion defence policy bill, which among other things include calling out #Chinese aggression against #India along the Line of Actual Control (#LAC).https://t.co/Ssgrw55dhO
— IndiaToday (@IndiaToday) December 16, 2020
भारतीय वंश के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने संसद में रक्षा नीति विधेयक में एक प्रस्ताव रखा था । अमेरिका के रक्षा विधेयक में इस सूत्र का समावेश होना अर्थात भारत को अमेरिका का मजबूत समर्थन है, यह कहा जा रहा है और यह चीन को स्पष्ट संदेश है, ऐसा विशेषज्ञों का मत है ।