भारत विरोध की आक्रामकता रोकने के लिए चीन को अमेरिका की सलाह

अमेरिकी रक्षा विधेयक पारित

अमेरिकी संसद (व्हाइट हाउस)

वांशिगटन (अमेरिका) – अमेरिका की संसद ने रक्षा संबंधी विधेयक पारित कर इसमें चीन सरकार की ओर से प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा के पास भारत के विरोध में चालू सैनिक आक्रामकता समाप्त करने का आग्रह किया है ।

राजा कृष्णमूर्ती

भारतीय वंश के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने संसद में रक्षा नीति विधेयक में एक प्रस्ताव रखा था । अमेरिका के रक्षा विधेयक में इस सूत्र का समावेश होना अर्थात भारत को अमेरिका का मजबूत समर्थन है, यह कहा जा रहा है और यह चीन को स्पष्ट संदेश है, ऐसा विशेषज्ञों का मत है ।