‘लव’ और ‘जिहाद’ एक साथ नहीं चल सकते ! – तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां

अगर नुसरत जहाँ को लगता है कि यह सच है, तो बेहतर होता ; लेकिन वास्तविकता ऐसी नहीं है, उन्हें इसका अध्ययन करना चाहिए !

कोलकाता (बंगाल) – ‘प्रेम एक बहुत ही व्यक्तिगत चीज है । ‘लव’ और ‘जिहाद’ एक साथ नहीं चल सकते । चुनाव से पहले, लोग ऐसे मुद्दों को उठाते हैं । आप किसके साथ रहना चाहते हैं, यह एक व्यक्तिगत पसंद है । प्रेम में रहें और एक-दूसरे के प्यार में पड़ते रहें ।’ तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री, नुसरत जहां, का कहना है कि, ‘धर्म का राजनीति उपकरण के रूप में उपयोग न करें ।’

(सौजन्य : Hindustan Times)

बंगाल में वर्ष २०२१ में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं । इस पृष्ठभूमि में ‘लव जिहाद’ के मुद्दे ने बंगाल में विवाद पैदा किया है और जहां ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए । वह पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं । नुसरत जहां का विवाह एक हिंदू युवक से हुआ है । इससे पहले, भाजपा ने कहा था, “अगर हम सत्ता में आते हैं, तो हम लव जिहाद विरोधी एक कानून पारित करेंगे ।”