
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – सप्तर्षि जीवनाडी-पट्टिका के माध्यम से सप्तर्षियों के आदेशानुसार सनातन संस्था की ओर से श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन हेतु सुवर्णदान किया । उन्होंने अयोध्या के कारसेवकपूरम में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव श्री. चंपत रायजी के पास अर्पण सौंपा । श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन हेतु कैलास पर्वत, कैलास चरणस्पर्श, कैलास गौरीकुंड की मिट्टी तथा मानसरोवर का जल भी श्री. चंपत रायजी को सौंपा ।