भारतीय संस्कृति अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सात्त्विक वातावरण में ब्रह्मध्वज पूजन कर नववर्ष का स्‍वागत करना आध्यात्मिक दृष्टिण से लाभदायक !

भारतीय परंपरा के अनुसार चैत्र शुक्‍ल पक्ष प्रतिपदा अर्थात गुडी पडवा नववर्ष का आरंभ है ! इस दिन सवेरे अभ्‍यंग स्नान कर, ब्रह्मध्‍वज का पूजन कर नववर्ष का स्‍वागत किया जाता है ।