सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के ओजस्वी विचार

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी

बुद्धिप्रमाणवादी एवं संत में भेद !

‘कहां स्वेच्छा से आचरण करने हेतु प्रोत्साहित कर मानव को अधोगति की ओर ले जानेवाले बुद्धिप्रमाणवादी और कहां मानव को स्वेच्छा का त्याग करना सिखाकर ईश्वरप्राप्ति करवानेवाले संत !’

हिन्दुओ, काल के अनुरूप साधना परिवर्तित होती है, यह समझ लो !

‘शांतिकाल में, अर्थात पूर्व के युगों में ’गोदान करना’ साधना थी । अभी आपातकाल में गायों के अस्तित्व का प्रश्न निर्माण हो गया है । ऐसे में ’गोदान करना’ नहीं; अपितु ’गोरक्षा करना’ महत्त्वपूर्ण है ।’

ईश्वरीय राज्य में साधना ही शासन की नींव होगी

‘पुलिस एवं न्यायाधीश को साधना सिखाते, तो उन्हें एक क्षण में ही पता चल जाता कि अपराधी कौन है । साधना के अभाववश जनता के करोडों रुपए केवल जांच में खर्च हो रहे हैं । ईश्वरीय राज्य में ऐसा नहीं होगा ।’

ईश्वरप्राप्ति पूर्णकालीन साधना है !

‘ईश्वरप्राप्ति अर्धकालीन काम (पार्ट टाइम जॉब) नहीं है; अपितु पूर्णकालीन साधना है । इसलिए हमारी प्रत्येक कृति हमें भक्तिभाव से करनी चाहिए ।’

– सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवले