सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार

हिन्दुओं, पूरे विश्व में ही नहीं, हिन्दू बहुसंख्यक भारत में भी हिन्दुओं के लिए दुखद समाचार, मृतवत हिन्दुओं के कारण बढते जा रहे हैं । अतएव निराश ना हों, साधना करते रहें । ‘वर्ष २०२३ से हिन्दुओं के लिए काल पूरक हो जाएगा तथा वह १००० वर्षों तक पूरक ही रहेगा’, ऐसा अनेक संतों ने एवं नाडीभविष्य में बताया है ।’
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक