२१.९.२०२१ से १५.११.२०२१ है ‘महालय’ । पहले १५ दिन को पितृपक्ष कहते है । इस काल में पितरों के लिए महालय श्राद्ध करना लाभदायक होता है । हिन्दू धर्म में ‘श्राद्ध’ एक महत्त्वपूर्ण आचार माना गया है तथा आज भी लोग बडी श्रद्धा से अपने पितरों के लिए श्राद्ध करते है । कई विदेशी लोग भी बडी आस्था से श्राद्ध करने के लिए इसी काल में भारत में श्राद्ध करने के लिए आते दिखाई देते है ।
कोरोना महामारी के कारण लोगों को श्राद्ध करने में कठीनारई हो रही है । ऐसे समय में सनातन संस्था ने श्राद्ध संबंधी जानकारी देनेवाले ‘श्राद्धविधि । Shraddha Rituals (Pitru Paksha)’ एंड्राइड एप डाउनलोड कर उपयोग करने का आवाहन किया है । यह एप हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, कन्नड, गुजराती, तेलुगू, मल्याळम इन ७ भाषाओं में उपलब्ध है । आप भी इस एप में दिए गए अमूल्य ज्ञान का लाभ लें, वैसे ही अपने परिचित, परिवार, मित्र-परिजनों आदी के साध शेअर करें, ऐसा भी आवाहन संस्था ने किया है ।
On the occasion of Mahalayarambh, that is beginning of Pitrupaksha from 21.9.2021, know all about #Shraddh
Download Sanatan Sanstha’s app ‘Shraddha Rituals (Pitru Paksha)’ : https://t.co/Et31kgYvW2#Pitrupaksh #mahalaya pic.twitter.com/Jl5ugRbc8K— Sanatan Sanstha (@SanatanSanstha) September 19, 2021
‘श्राद्धविधि । Shraddha Rituals (Pitru Paksha)’ एप की विशेषताएं
- राद्ध संबंधी शास्त्रीय जानकारी
- श्राद्धविधि संबंधी विविध वीडियो
- भगवान दत्तात्रय की उपासना संबंधित जानकारी
- ‘श्री गुरुदेव दत्त’ नामजप का ऑडियो