‘मैंने गलती से द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रीय पत्नी’ कहा !’
देश के सर्वाच्चपद पर आसीन व्यक्ति के संबंध में सार्वजनिक मंच से अशोभनीय वक्तव्य देने वाले नेता सामान्य नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे, इस संबंध में विचार न करना ही श्रेयस्कर है ! ऐसे सांसद का होना जनता के लिए लज्जास्पद है !