हिन्दूद्वेषी, राष्ट्र और समाज द्रोही वेबसीरीज तांडव : एक दृष्टिक्षेप !
एमेजोन प्राइम पर प्रसारित की जा रही तांडव नामक वेबसीरीज को दिन-प्रतिदिन हिन्दुत्वनिष्ठों का विरोध बढ रहा है । निर्माता हिमांशु मेहरा, निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस वेब सीरीज के माध्यम से भगवान शिव और प्रभु श्रीराम का अनादर किया गया है ।