हिन्दू राष्ट्र की शिक्षा पद्धति ऐसी होगी !

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी

‘हिन्दू ईश्वरीय राष्ट्र की शिक्षा पद्धति कैसी होगी ?’, ऐसा प्रश्न कुछ लोग पूछते हैं । उसका उत्तर है, ‘नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालयों में जिस प्रकार १४ विद्या एवं ६४ कलाएं सिखाई जाती थीं, उस प्रकार की शिक्षा दी जाएगी; परंतु साथ ही इन माध्यमों से ईश्वरप्राप्ति कैसे करें ?’, यह भी सिखाया जाएगा ।’

✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक