Iran Mossad Agent : इरान ने इजरायल के लिए गुप्तचरी (जासूसी) करनेवाले ४ लोगों को फांसी दी !

एक महिला भी समाहित

तेहरान (इरान) – इजरायली गुप्तचर संस्था ‘मोसाद’ के लिए गुप्तचरी (जासूसी) करने के प्रकरण में इरान ने ४ लोगों को फांसी दी है । इनमें ३ पुरुष तो १ महिला समाहित हैं । ये सभी  इरान के नागरिक थे । दंड सुनाने से पूर्व इन लोगों को एक आदेश पढकर सुनाया गया । उसमें कहा गया था कि तुम लोगों ने यहूदियों के लिए देश के साथ विश्‍वासघात किया है ।

इससे पूर्व भी इरान ने इजरायल के लिए गुप्तचरी (जासूसी) करनेवाले अनेक लोगों को फांसी दी है । वर्ष २०२१ में एक ही अपराध के लिए ७ लोगों को एक ही समय फांसी का दंड दिया गया था । इरान सरकार का कहना है कि देश के कुछ लोग इजरायल एवं यहूदियों के भले के लिए जासूसी करते हैं एवं इसके लिए उनको सहस्रों डॉलर्स मिलते हैं । ऐसे लोगों को किसी भी परिस्थिति में छोडा नहीं जा सकता ।

संपादकीय भूमिका 

जनता चाहती है कि भारत में भी देशद्रोहियों को ऐसा ही दंड मिले, तो उनको भय लगेगा !