
तेल अविव – हमास द्वारा किए गए आक्रमण के उपरांत इसरायल द्वारा गाजा पट्टी पर प्रत्युत्तर में आक्रमण किया जा रहा है । युद्ध के १० वें दिन इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि युद्धविराम नहीं होगा ।
इसरायल की पहली आपातकालीन बैठक के उपरांत नेतान्याहू ने कहा कि हमास द्वारा हम पर आक्रमण करने के उपरांत उसे लगा कि हम पराभूत हो जाएंगे; परंतु हम हमास को नष्ट करके ही रुकेंगे ।
इसरायल ने लेबनॉन सीमा के परिसर से नागरिकों को हटाया !
इसरायल ने लेबनॉन सीमा के परिसर के नागरिकों को वहां से स्थलांतरित करना प्रारंभ कर दिया है । यहां २ किलोमीटर परिसर में रहनेवाले लोगों को हटाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है । हमास द्वारा इसरायल पर आक्रमण करने के दूसरे दिन से लेबनॉन में हिजबुल्ला नामक आतंकवादी संगठन द्वारा इसरायल पर आक्रमण किया जा रहा है । उससे नागरिकों की रक्षा के लिए और हिजबुल्ला के आतंकवादियों को जैसे को तैसा प्रत्युत्तर देने के लिए यहां के नागरिकों को हटा दिया गया है ।