इजरायल का आदेश अस्वीकार करते हुए तुर्किये का आक्रोश !

इजरायल द्वारा २४ घंटों में गाजा पट्टी खाली करने का आदेश

उत्तर गाजा छोडकर जा रहे लोग

तेल अवीव (इजरायल) – फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने १५ अक्टूबर को दावा किया कि इजरायल के हवाई आक्रमण में गाजा पट्टी के ७० नागरिक मारे गए, तो लगभग २०० नागरिक घायल हुए । फिलिस्तीन का कहना है कि इजरायल के इशारों पर सभी उत्तर गाजा छोडकर जा रहे थे । फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक क्षेत्र में इजरायली सेना की कार्यवाही में ११ लोगों के मृत होने की जानकारी मिली है । तुर्किये सरकार ने कहा है कि, ‘२४ घंटों में गाजा खाली करना संभव नहीं है । इसलिए इजरायल का यह आदेश स्वीकार करना संभव नहीं है । संसार के सभी देशों को इसपर आपत्ति उठानी चाहिए । उत्तर गाजा से नागरिकों को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए ।’

दूसरी ओर ‘इजरायली सेना ने गाजा पर की कार्यवाही के समय फास्फोरस बम का उपयोग किया’, ऐसा दावा करनेवाले समाचारों का खंडन किया । इजरायली सेना ने कहा कि इस समाचार का कोई प्रमाण नहीं है । इसके माध्यम से इजरायल के विरूद्ध प्रचार किया जा रहा है । इन सभी गतिवधियों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन १३ अक्टूबर को कतर पहुंचे । उन्होंने कहा, ‘‘कतर ने हमास पर दबाव लाकर बंधकों को मुक्त करना चाहिए । गाजा पट्टी की सेना कार्यवाही में सामान्य लोगों की हानि न हो, इसलिए इजरायल सरकार प्रयत्नरत है ।’’

संपादकीय भूमिका 

  • हमास के आतंकवादियों ने निष्पाप इजरायली नागरिकों की हत्या की, उसपर तुर्किये एक भी शब्द नहीं बोलता, यह समझ लें !
  • कश्मीर में फैल रहे पाकिस्तान समर्थित जिहाद का सदैव समर्थन करनेवाले तुर्किये से और क्या अपेक्षा कर सकते है ?