उत्तर गाजा के लोगों को २४ घंटे के अंदर दक्षिण गाजा जाने के आदेश  !

इजरायल गाजा पट्टी में बलपूर्वक प्रवेश करने की सिद्धता में !

तेल अविव (इजरायल) – इजरायल ने गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र के ११ लाख मुसलमानों को २४ घंटे में दक्षिण क्षेत्र में जाने का आदेश दिया है । इससे गाजा पट्टी में अफरा-तफरी मच गई है । इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्रों ने कहा कि यदि इतनी अधिक संख्या में लोग गाजा में गए, तो वहां की स्थिति गंभीर हो सकती है ।

(सौजन्य : The Sun) 

१. इजरायल ने हवाई मार्ग से गाजा पट्टी में इस संदर्भ के पत्रक डाले हैं । उसमें भी कहा है कि आपको पुन: इस क्षेत्र में कब आना है ? हम यह आपको उचित समय पर बताएंगे । आप हमास के आतंकवादी हैं, अतः मानव ढाल समान आपका जो उपयोग किया जा रहा है, उससे दूर रहिए ।

२. वर्तमान में इजरायल ने गाजा की सीमा पर साढेतीन लाख सैनिकों के साथ-साथ बंदूकें, टैंक आदि भी इकट्ठा कर लिए हैं । इससे स्पष्ट  है कि ‘इजरायल सीधे गाजा पट्टी में बलपूर्वक प्रवेश कर कार्यवाही करनेवाला है ।