
बक्सर (बिहार) – यहां नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस के २० डिब्बे पटरी से नीचे उतरने के कारण यह घटना हुई । इस घटना में ४ जनों की मृत्यु हुई, तो ८० जन घायल हैं । टूरीगंजे से रघुनाथपुर के मार्ग पर यह घटना हुई । उस स्थान पर बचाव कार्य चल रहा है ।
(सौजन्य : Republic Bharat)
घायल यात्रियों को पाटलीपुत्र के चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । यह रेल देहली से असम के कामाख्या की ओर जा रही थी ।