गुजरात के विख्यात द्वारकाधीश मंदिर में वस्त्रसंहिता लागू !

(वस्त्रसंहिता अर्थात मंदिर में प्रवेश करते समय परिधान किए जानेवाले वस्त्रों के संदर्भ में नियमावली)

द्वारकाधीश मंदिर

द्वारका (गुजरात) – महराष्ट्र के साथ ही देश के अनेक मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू होने के उपरांत अब यहां के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में भी वस्त्रसंहिता लागू की गई है । मंदिर के न्यासियों  द्वारा दी जानकारी के अनुसार विश्व मंदिर द्वारका की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति के अनुसार वस्त्र परिधान करने पडते हैं । वस्त्रसंहिता के विषय में गुजराती, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषाओं में लिखे गए फलक मंदिर के बाहर लगाए गए हैं ।

१. मंदिर के बाहर लगाए गए फलक पर लिखा है, कि मंदिर दर्शन लेने का स्थान है, न कि स्वयं के प्रदर्शन का । मंदिर में आनेवाले सभी भक्तों को सादे वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करना चाहिए । तंग, छोटे कपडे, हाफ पैंट, बर्मुडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, फ्रॉक एवं फटी हुई जींस परिधान किए हुए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

मंदिर के बाहर लगाया गया फलक

२. मंदिर के न्यासी पार्थ तलसानिया ने कहा, ‘मंदिर में आनेवाले अनेक भक्तों के निवेदन के उपरांत ही यह निर्णय लिया गया है । ऐसे वस्त्र परिधान करने से अन्य भक्तों का ध्यान विचलित होता है । इसलिए देश के अनेक मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू की गई है’ ।

मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी वस्त्रसंहिता !

राधा रानी मंदिर

कुछ दिन पूर्व ही मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी वस्त्रसंहिता लागू की गई है । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों के अनेक मंदिरों में भी यही नियम लागू किया गया है ।