जयपुर (राजस्थान) – हम जनता को शीघ्रता से न्याय दिलाने के लिए तकनीक का अधिकाधिक उपयोग करेंगे । इसके लिए ‘वर्चुअल कोर्ट्स’, अर्थात न्यायालयों को आनलाईन चलाने की पद्धति लागू करेंगे । आवश्यकतानुसार अतिरिक्त उच्च न्यायालय आरंभ करने की दिशा में काम किया जाएगा; यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कानून मंत्रालय के सूत्र हाथ में लेने पर, ‘आपके काम का प्राधान्यक्रम क्या होगा’, इस प्रश्न के उत्तर में दी है ।
देश के कानून मंत्री श्रीमान अर्जुन राम मेघवाल जी ने आदरणीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी से आज राष्ट्रपति भवन, में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
ये शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन व अपनापन देश की एकता और अखंडता को बहुत मजबूती देगा#मोदीहैतोमुमकिनहै pic.twitter.com/l6xwJ1xJzI— Prahlad Meena BJP (@PrahladBjp) May 19, 2023
उन्होंने कहा कि जनता को शीघ्र न्याय की अपेक्षा रहती है । लंबित अभियोगों के कारण वह बहुत त्रस्त रहती । ऐसी स्थिति में अभियोगों का निपटारा शीघ्रतासे होने के लिए काम करना आवश्यक है । इस विषय में राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों से समन्वय साधा जाएगा । इसकी एक रूपरेखा बन भी गई है ।