सर्दी, खांसी, बुखार जैसे विकारों में नारियल पानी पीना टालें !

‘आजकल रोगी (व्यक्ति) को नारियल पानी दिया जाता है । अधपकी अवस्था का कोई भी फल पचने में भारी होता है । नारियल का पानी कफ बढाता है । बुखार में कफ न बढानेवाला आहार लेना आवश्यक है । इसलिए बुखार में नारियल पानी पीना टालें ।’

– वैद्य मेघराज माधव पराडकर, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (१०.३.२०२३)