(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं को सिर एवं गरदन ढंकने के लिए उपयोगी वस्त्र)
लंदन – ‘ब्रिटिश एयरवेज’ के कर्मचारियों की पोशाक (युनिफॉर्म) के नियमों में परिवर्तन किया गया है । ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी महिला कर्मचारियों को हिजाब परिधान करने की अनुमति दी है । डिजायनर ओजवाल्ड बोटंग ने महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के वस्त्र तैयार किए हैं । महिलाओं को स्कर्ट अथवा ट्राउजर परिधान करने की अनुमति दी गई है । ‘ब्रिटिश एयरवेज’ के ३० सहस्र कर्मचारियों पर यह नियम लागू किया जाएगा । ब्रिटिश एयरवेज के अध्यक्ष सीन डॉयल ने कहा, ‘हमारी पोशाक हमारे प्रतिष्ठान का प्रतिनिधित्व करती है एवं आगे चलकर भी ‘आधुनिक ब्रिटेन’ के लिए हम ऐसा ही करते रहेंगे ।’
British Airways Unveils New Uniform That Includes Hijab And Jumpsuit https://t.co/rOCYxSqcA3 pic.twitter.com/ZX3tDXhbPV
— NDTV News feed (@ndtvfeed) January 7, 2023
संपादकीय भूमिका
|