‘ब्रिटिश एयरवेज’ ने दी महिला कर्मचारियों को हिजाब पहनने की अनुमति !

(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं को सिर एवं गरदन ढंकने के लिए उपयोगी वस्त्र)

‘ब्रिटिश एयरवेज’ के महिला कर्मचारियों की पोशाक (युनिफॉर्म)

लंदन – ‘ब्रिटिश एयरवेज’ के कर्मचारियों की पोशाक (युनिफॉर्म) के नियमों में परिवर्तन किया गया है । ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी महिला कर्मचारियों को हिजाब परिधान करने की अनुमति दी है । डिजायनर ओजवाल्ड बोटंग ने महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के वस्त्र तैयार किए हैं । महिलाओं को स्कर्ट अथवा ट्राउजर परिधान करने की अनुमति दी गई है । ‘ब्रिटिश एयरवेज’ के ३० सहस्र कर्मचारियों पर यह नियम लागू किया जाएगा । ब्रिटिश एयरवेज के अध्यक्ष सीन डॉयल ने कहा, ‘हमारी पोशाक हमारे प्रतिष्ठान का प्रतिनिधित्व करती है एवं आगे चलकर भी ‘आधुनिक ब्रिटेन’ के लिए हम ऐसा ही करते रहेंगे ।’

संपादकीय भूमिका

  • इससे ध्यान में आता है कि आधुनिक कहे जाने वाले ब्रिटेन का हवाई प्रतिष्ठान धर्मनिरपेक्षता के नाम किस तरह मुस्लिम के पक्ष में निर्णय ले रहा है’ !
  • एक ओर इरानी महिलाएं हिजाब के विरुद्ध आंदोलन कर रही हैं, तो दूसरी ओर सुधारवादी देश का हवाई प्रतिष्ठान ऐसे निर्णय मानो मध्ययुग का हो ! लोगों को नारी मुक्ति के विषय में बोलने का क्या अधिकार है ?