स्वयं की लडकी का आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने का उत्तर मांगने पर हुई मारपीट में मृत्यु
नदियाड (गुजरात) – यहां एक परिवार द्वारा मेलजीभाई वाघेला सीमा सुरक्षा दल के एक सैनिक की हत्या करने के प्रकरण में पुलिस ने ७ लोगों को बंदी बनाया है । इस परिवार के एक १५ वर्षीय लडके ने सोशल मीडिया पर वाघेला की बेटी का आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किया था ।
#BSF Soldier Beaten To Death In Gujarat’s Nadiad For Protesting Against Daughter’s Obscene Video#Gujarat #Nadiad #Death #Crime #Murder https://t.co/ukhvSKME1v
— India.com (@indiacom) December 26, 2022
इस प्रश्न का उत्तर पूछने के लिए वाघेला अपनी पत्नी, २ बच्चे एवं एक भतीजे के साथ गए थे । इस समय लडके के संबंधियों द्वारा अपशब्द (गालीगलौज) कहने पर विवाद हुआ एवं वाघेला के साथ मारपीट की गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई । आरोपी लडका वाघेला की लडकी का सहपाठी है । ऐसी जानकारी सामने आई है कि इन दोनों में प्रेम था ।