(हिजाब का अर्थ मुसलमान महिलाओं के सिर और गर्दन ढंकने का वस्त्र)
तेहरान (ईरान) – ईरान में अभी चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन के आरोप में एक व्यक्ति को फांसी और अन्य ५ लोगों को १० वर्ष कारावास का दंड सुनाया गया है । इन दोषियों पर सरकारी भवनों को आग लगाना, दंगे भडकाना और राष्ट्रीय सुरक्षा के विरुद्ध षडयंत्र रचने का आरोप है । दंडित हुए आरोपी उच्च न्यायालय में आह्वान कर सकते हैं । सितंम्बर में विरोध प्रदर्शन आरम्भ होने के पश्चात से तेहरान में २,००० से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है ।
In the wake of widespread protests following Mahsa Amini’s death, Iran handed down its first death sentence related to involvement in “riots,” as per to the judiciary’s Mizan Online website.#antihijabprotesthttps://t.co/r0kH5vAIFl
— WION (@WIONews) November 13, 2022