कोलंबो (श्रीलंका) – अब श्रीलंका के भूतपूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति हुए हैं । डाक मतदानपत्र द्वारा किए गए मतदान में १३४ सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया ।
Sri Lankan lawmakers vote to make acting President Wickremesinghe the country's new president, hoping he will pull the country out of a crippling economic crisis. https://t.co/R1svCsqEDF
— NBC News (@NBCNews) July 20, 2022
वर्तमान में रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में दायित्व संभाल रहे थे । रानिल विक्रमसिंघे वर्ष १९९४ से ‘युनाइटेड नैशनल पार्टी’ के प्रमुख हैं । वे अबतक ४ बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रहे चुके हैं ।