रूस तथा युक्रेन में शांति निर्माण होने हेतु प्रयास करनेवाले उद्योगपति के साथ विषप्रयोग !

रोमन अब्रमोविच

मॉस्को (रूस) – ‘चेल्सी फुटबॉल क्लब’ के मालिक रोमन अब्रमोविच युक्रेन तथा रूस के मध्य चल रहे युद्ध में शांतिदूत की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे है । इस पार्श्वभूमि पर उन के साथ विषप्रयोग किए जाने की बात कही जा रही है । ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के वृत्तानुसार युक्रेन की राजधानी कीव में हुई बैठक के पश्चात रोमन के साथ विषप्रयोग होने के लक्षण सामने आए हैं । उनकी आंखें लाल होना तथा चेहरा एवं हाथ की त्वचा छिली जाना, ऐसे लक्षण दिख रहे थे । अब उन की तबियत अच्छी है तथा वे संकट से बाहर हैं । उन के साथ विषप्रयोग किस ने किया, यह बात स्पष्ट नहीं की गई है ।

मैं उन की ठुकाई करूंगा ! – पुतिन द्वारा युक्रेन को धमकी

रोमन अब्रमोविच ने युक्रेन के राष्ट्रपति झेलेंस्की द्वारा भेजी गई चिट्ठी रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सौंपी । इसमें मे झेलेंस्की ने यह युद्ध समाप्त करने का आवाहन करते हुए देश की स्थिति की जानकारी दी थी; किंतु यह चिट्ठी देखकर पुतिन गुस्सा हुए तथा उन्होंने कहा,‘ उन्हें कहो, मैं उन की ठुकाई करूंगा ।’ युक्रेन ने अब्रमोविच के पास ‘युद्ध समाप्त करने हेतु बातचीत में सहायता करने हेतु बिनती की थी । रोमन अब्रमोविच ने यह बिनती मान ली थी तथा रूस ने भी उस हेतु अनुमति दी है । ये संदेश दोनों राष्ट्रपतियों तक पहुंचा ने हेतु रोमन तुर्कस्थान की राजधानी इस्तंबूल, रूस की राजधानी मॉस्को तथा युक्रेन की राजधानी कीव के चक्कर लगा रहे है ।