इजराइल के तेलवाहक जहाज पर ड्रोन द्वारा हुए आक्रमण में दो व्यक्तियों की मृत्यु

दुबई –ओमान के पास अरब सागर में इजराइल के तेल वाहक जहाज पर ड्रोन द्वारा आक्रमण किया गया, जिसमें जहाज के चालक दल के दो सदस्य मारे गए । ये दाेनाें ब्रिटेन एवं रोमानिया के निवासी हैं । यह जहाज इजराइल के एक व्यापारी का है ।

इजराइल के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है । यह घटना इजराइल एवं ईरान के मध्य तनाव बढ गया था, उस समय घटी है ।