दुबई –ओमान के पास अरब सागर में इजराइल के तेल वाहक जहाज पर ड्रोन द्वारा आक्रमण किया गया, जिसमें जहाज के चालक दल के दो सदस्य मारे गए । ये दाेनाें ब्रिटेन एवं रोमानिया के निवासी हैं । यह जहाज इजराइल के एक व्यापारी का है ।
अरब सागर में इजरायल के तेल टैंकर पर हुए घातक हमले पर अमेरिकी नौसेना ने बताया- जहाज को ड्रोन से बनाया गया था निशाना#IsraelOilTankerAttack | #USNavy | #DroneAttackhttps://t.co/jAvnF4zBDO
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) July 31, 2021
इजराइल के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है । यह घटना इजराइल एवं ईरान के मध्य तनाव बढ गया था, उस समय घटी है ।