अल्पसंख्यक मिजो समुदाय के सर्वाधिक बच्चोंवाले अभिभावकों को प्रोत्साहन के रूप में १ लाख रुपये दिए जाएंगे !

मिजोरम के खेल मंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए घोषणा की !

ऐसी घोषणा कल हिन्दुओं के लिए करनी पडे, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए ! ध्यान रखें कि देश के ८ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो ही चुके हैं !

रॉबर्ट रोमाविया रोयते

आइजोल (मिजोरम) – राज्य के मिजो समुदाय की जनसंख्या कम है । इसमें वृद्धि होने हेतु इस समुदाय एवं राज्य के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रोयते ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मिजो समुदाय के अधिक बच्चोंवाले दंपतियों को १ लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है; परंतु उन्होंने यह नहीं बताया कि न्यूनतम कितने बच्चे होने चाहिए । २० जून को ‘फादर्स डे’ था ।

इस पृष्ठभूमि पर उन्होंने यह घोषणा की । नकद धनराशि का व्यय रोयते के पुत्र का निर्माणकार्य प्रतिष्ठान करनेवाला है । २०११ की जनगणना के अनुसार मिजोरम की जनसंख्या १ करोड ९१ सहस्र है । यहां प्रति वर्ग किलोमीटर ५२ व्यक्ति रहते हैं । राष्ट्रीय स्तर पर यह संख्या ३८२ है ।