|
इस्तांबुल (तुर्की) – इस्तांबुल के एक न्यायालय ने मुसलमान धर्मगुरु, अदनान ओकतारा को नाबालिग युवतियों के यौन शोषण, धोखाधडी, राजनीतिक और सैन्य जासूसी के १० आपराधिक प्रकरणों में, १०७५ वर्षों की जेल की सजा सुनाई है । उनके दो कार्यकर्ताओं, टरकान और ओकटार, को भी सजा सुनाई गई है । टरकान को २११ वर्ष व ओकटार को १८६ वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है । (हास्यास्पद सजा ! क्या कोई व्यक्ति इतने वर्ष जीवित रह सकता है ? – संपादक) अदनान अपना मीडिया चैनल ऑनलाइन माध्यम से चलाता था । अपने कार्यक्रम में, जब वह मानव जन्म और रूढिवादी विचार के रहस्य के संदर्भ में उपदेश देता था, तब उसके आस-पास की युवा महिलाएं अर्ध-नग्न नृत्य करते देखी गई ।
१. एक महिला ने न्यायालय में यह दावा किया कि अदनान जिन महिलाओं का यौन शोषण करता था, उनको गर्भनिरोधक गोलियां लेने के लिए विवश करता था । अदनान के घर से ६९ गर्भनिरोधक गोलियां जब्त की गईं ।
२. अदनान ने कहा था कि उसकी १००० प्रेमिकाएं हैं । ‘मुझे महिलाओं से बहुत लगाव है ।’ अदनान ने न्यायालय में कहा, “प्यार एक मानवीय गुण है और प्यार करना मुसलमान की विशेषता है ।”