जकार्ता (इंडोनेशिया) – यहां से पाण्टिआनलका जाने वाली एक घरेलू एअर लाइन ‘श्रीविजया एअर’ ने टेक-आफ के तुरंत बाद अपने एअर ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम से संपर्क टूट गया । यह विमान उडान भरने के ४ मिनट में ही समुद्र में जा गिरा । इस विमान में ५० यात्री और चालक दल के १२ कर्मचारी थे । इन सभी की मृत्यु हो चुकी है ।