पाक से ऐसी अपेक्षा करना अर्थात उल्टे घडे पर पानी डालने समान है !
ढाका (बांगलादेश) – पाक को वर्ष १९७१ में बांगलादेश में किए नरसंहार के लिए अधिकारिक रुप से क्षमा मांगनी चाहिए, ऐसी मांग बांगलादेश ने की है । बांगलादेश के विदेश राज्य मंत्री शहरियार आलम ने बांगलादेश में पाक के नवनियुक्त पाकिस्तानी राजदूत इमरान अहमद सिद्दीकी से भेंट करते समय यह मांग की । वर्ष १९७१ में बांगलादेश मुक्ति संग्राम के समय पाकिस्तानी सेना ने ३० लाख बांगलादेशी नागरिकों की हत्या कर दी थी और २० सहस्र महिलाओं पर बलात्कार किया था ।