इराक में अमेरिकी दूतावास पर हुए आक्रमण के लिए इरान को उत्तरदायी ठहराते हुए अमेरिका की चेतावनी !
भारत ने इतने वर्षों में पाक को कभी ऐसी चेतावनी दी है क्या ? अमेरिका के अनुसार भारत आचरण करता, तो जिहादी आतंकवाद और पाक यह दोनो समस्याएं हमेशा के लिए सुलझ जाती !
वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हुए रॉकेट हमले के मामले में इरान को उत्तरदायी ठहराते हुए उसे चेतावनी दी है । ‘इराक में अमेरिकी नागरिकों पर अभी और हमले होने की चर्चा हम सुन रहे हैं । इरान को मेरी मित्रतापूर्ण सलाह है, यदि इन हमलों में एक भी अमेरिकी नागरिक मरता है, तो सैन्य कार्यवाही की जाएगी’, ऐसी चेतावनी देने वाला ट्वीट करते हुए ट्रम्प ने इस रॉकेट का चित्र पोस्ट किया है ।
Our embassy in Baghdad got hit Sunday by several rockets. Three rockets failed to launch. Guess where they were from: IRAN. Now we hear chatter of additional attacks against Americans in Iraq… pic.twitter.com/0OCL6IFp5M
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 23, 2020
इस दूतावास पर लगभग ८ रॉकेट छोडे गए । इसमें इराक के अनेक सैनिक घायल हो गए, साथ ही वाहन और इमारत की भी हानि हुई । इराक में ३ जनवरी को जनरल कासीम सुलेमानी की हत्या को एक वर्ष पूर्ण होने पर उसकी याद दिलाने के लिए इरान द्वारा हमला किया जा सकता है, ऐसा अमेरिका को डर लग रहा है ।