पाकिस्तान में, हिन्दू और ईसाई युवतियों को चीनी युवकों से विवाह करके दासी बनाया जाता है ! – अमेरिका का आरोप

क्या पाकिस्तान और चीन के मध्य यह गठबंधन कभी कोई अच्छा काम कर सकता है ? पूरी दुनिया को अब इन दोनों देशों के बहिष्कार की योजना बनाए !

प्रशासनिक अधिकारी सैमुअल ब्राउनबैक

वाशिंगटन (अमेरिका) – पाकिस्तान में हिन्दू और ईसाई युवतियों का विवाह चीनी युवकों से करवाकर उन्हें दासी बनाकर चीन भेजा जा रहा है, अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी सैमुअल ब्राउनबैक ने यह आरोप लगाया है ।

१. सैमुअल के अनुसार, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की युवतियों को चीनी युवकों से विवाह करने के लिए बाध्य किया जाता है । चीन में उन्हें नौकरानी के रूप में देखा जाता है । इन युवाओं का शोषण किया जा रहा है क्योंकि उनकी मदद करनेवाला कोई नहीं है । अनेक वर्षाें तक चीन में ‘एक बच्चा’ कानून था । इसलिए वहां महिलाओं का अभाव है, जिससे चीनी लोग पाकिस्तान जैसे देशों की महिलाओं से विवाह करके दासी के रूप में उनका प्रयोग कर रहे हैं । पाकिस्तान में कुछ निर्धन लोग पैसे के लोभ में चीनी नागरिकों से अपनी बेटियों का विवाह कर रहे हैं । कुछ महीने के उपरांत यह विवाह टूट जाता है ।

२. कुछ समय पूर्व ही अमेरिका ने १० देशों की सूची तैयार की है, जहां धार्मिक स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है । ‘भारत इस सूची में क्यों नहीं है’, यह पूछे जाने पर सैमुअल ने कहा कि पाकिस्तान में सरकार अल्पसंख्यकों के विरुद्ध काम कर रही है । भारत में ऐसा नहीं है । पूरी दुनिया में ईश निंदा के जितने प्रसंग होते हैं, उनमें आधे से अधिक पाकिस्तान से होते हैं ।