भूमि पूजन करने की अनुमति
नई दिल्ली – आने वाली १० दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होने वाले नए संसद भवन के निर्माण कार्य को ही उच्चतम न्यायालय ने स्थगिती दी है; भूमि पूजन करने के लिए कोई रुकावट नहीं, ऐसा न्यायालय ने स्पष्ट किया है । इस परियोजना का नाम ‘सेंट्रल विस्ता’ है । संसद के पुननिर्माण के संबंध में मामला न्यायालय में होते हुए केंद्र सरकार ने परियोजना के भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित करने पर उच्चतम न्यायालय ने अप्रसन्नता व्यक्त की है ।