कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व मंत्री रोशन बेग करोड़ों के घोटाले में गिरफ्तार

कांग्रेस के भ्रष्ट नेता !

बेंगालुरू (कर्नाटक) : सीबीआई ने यहां ‘इंकम-मॉनेटरी अड्वाइज़री’ (आई.एम.ए.) की पोंजी योजना घोटाले के प्रकरण में कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व मंत्री, रोशन बेग, को गिरफ्तार किया है । उन्हें सीबीआई कार्यालय में बुलाया गया । तदोपरांत उन्हें ठोस सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया । उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । कर्नाटक में आई.एम.ए. और उसके समूह के प्रतिष्ठानों द्वारा संचालित पोंजी योजनाओं में निवेश करने के इस्लामी तरीके से लाखों लोगों को निवेश के बदले में अधिक भुगतान करने का वचन देकर धोखा दिया गया है ।