संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए छोटा सा देश कंबोडिया ऐसा कर सकता है, तो भारत क्यों नहीं ?

नई देहली – पूर्व एशिया स्थित कंबोडिया देश में लडकियों को शॉर्ट स्कर्ट अथवा पारदर्शक कपडे पहनने तथा लडकों को बिना शर्ट रहने पर प्रतिबंध लगाया जानेवाला है । इस संबंध में कंबोडिया की संसद में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है । सरकार ने कहा है कि इसके कारण कंबोडिया की संस्कृति और परंपरा की रक्षा होने में सहायता होगी । अनेक सांसदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है । यह प्रस्ताव पारित होने पर अगले वर्ष से इस पर कार्यवाही की जाएगी, उसके द्वारा इस नियम का उल्लंघन करनेवालों पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।
इस प्रस्ताव का समर्थन करनेवालों का कहना है कि समाज में बढ रहे यौन शोषण की घटनाआें पर ऐसे कानून की आवश्यकता है ।