संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए कंबोडिया में लडकियों को शॉर्ट स्कर्ट और पारदर्शक कपडे पहनने पर प्रतिबंध लगेगा

संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए छोटा सा देश कंबोडिया ऐसा कर सकता है, तो भारत क्यों नहीं ?

प्रतीकात्मक छायाचित्र

नई देहली – पूर्व एशिया स्थित कंबोडिया देश में लडकियों को शॉर्ट स्कर्ट अथवा पारदर्शक कपडे पहनने तथा लडकों को बिना शर्ट रहने पर प्रतिबंध लगाया जानेवाला है । इस संबंध में कंबोडिया की संसद में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है । सरकार ने कहा है कि इसके कारण कंबोडिया की संस्कृति और परंपरा की रक्षा होने में सहायता होगी । अनेक सांसदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है । यह प्रस्ताव पारित होने पर अगले वर्ष से इस पर कार्यवाही की जाएगी, उसके द्वारा इस नियम का उल्लंघन करनेवालों पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।

इस प्रस्ताव का समर्थन करनेवालों का कहना है कि समाज में बढ रहे यौन शोषण की घटनाआें पर ऐसे कानून की आवश्यकता है ।