पहलगाम आक्रमण में आतंकियों की सहायता करने के आरोप में २ लोग बंदी बनाए गए !

पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) – राष्ट्रीय अन्वेषण संस्थान ने २२ अप्रैल को यहां हुए आतंकी आक्रमण के प्रकरण में आतंकियों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को बंदी बनाया है । ये दोनों ही पहलगाम के रहने वाले हैं । इनके नाम परवेज अहमद जोथर तथा बशीर अहमद जोथर हैं । आक्रमण करने वाले आतंकियों को अभी तक बंदी नहीं बनाया गया है । उनका चित्र पुलीस ने प्रकाशित किया है एवं उसके संबंध में सूचना प्रदान करने वालों को बडी धनराशि देने की घोषणा शासन ने की है ।

परवेज और बशीर ने आक्रमण से पूर्व हिल पार्क में एक अस्थायी झोपडी में आतंकियों को शरण दी थी, साथ ही भोजन आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई थीं । आतंकियों ने उस स्थान पर रहकर पर्यटन स्थल की रेकी (जानकारी एकत्रित करना) की थी ।

आक्रमण करने वाले पाकिस्तानी नागरिक थे !

अन्वेषण संस्था ने पूछताछ के समय आक्रमण में सहभागी ३ आतंकियों की पहचान की है । ये तीनों लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं । ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक हैं ।