पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा के समय मांग !

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका की शासकीय भेंट पर आए पाकिस्तानी फील्ड मार्शल असीम मुनीर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यान्ह भोजन पर आमंत्रित किया था । राष्ट्रपति से भेंट होने के पूर्व मुनीर ने मांग की कि ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाए । मुनीर ने मांग की है कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ट्रंप को यह पुरस्कार दिया जाना चाहिए । राष्ट्रपति ट्रंप ने इसके लिए मुनीर का आभार जताया । उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान से प्रेम करता हूं । मुनीर से मिलकर मुझे गर्व अनुभव हो रहा है । भारत के साथ युद्ध विराम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । ट्रंप और मुनीर की भेंट से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से दूरभाष पर चर्चा की थी । उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-पाकिस्तान संबंधों में किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को स्वीकार करने से असहमति प्रदर्शित की थी और स्पष्ट रूप से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अमेरिका के कारण नहीं रोका गया ।
“Trump deserves the Nobel Peace Prize for India-Pak ceasefire,” says Asim Munir in the US! 🇵🇰 🇺🇸🤦♂️
Blatant sycophancy from Pakistan’s top general — clearly aimed at pleasing Trump. But do ordinary Pakistanis really buy this? 🤔#IndiaPakistan #Geopolitics pic.twitter.com/8rXiMYXHRy
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 19, 2025
(और इनकी सुनिए… ) ‘मैंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रोका !’ – ट्रंप ने फिर किया दावा !
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार पुन: कहा कि उन्होंने भारत तथा पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम करवाया । विशेष यह है कि ट्रंप ने यह दर्पोक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूरभाष पर चर्चा करने के १२ घंटे उपरांत की ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान की चमचागिरी ! मुनीर ने ट्रंप को प्रसन्न करने के लिए यह वक्तव्य दिया है, यह तो कोई अबोध बालक भी बता देगा । क्या यह पाकिस्तान के नागरिकों को स्वीकार है ? |