UP Hindu Families Threatened : मुसलमानों द्वारा अत्याचार के कारण हिन्दुओं ने दी पलायन की चेतावनी !

  • आजमगढ (उत्तर प्रदेश) के मुस्लिम बहुल छोटा पुर की घटना !

  • हिन्दुओं ने घरों पर, ‘मकान बिकाऊ है’ के फलक लगा दिए !

आजमगढ (उत्तर प्रदेश) – यहां के मुस्लिम बहुल छोटा पुरा गांव में अनुमान से ४० हिन्दू परिवारों ने अपने घरों पर ‘मकान बिकाऊ है’ के फलक लगा दिए हैं । इन लोगों का कहना है कि वे असुरक्षित हैं । वे मुसलमानों द्वारा निरंतर उत्पीडन, बलात्कार की धमकियों आदि से भीषण पीडित हैं एवं उनका आरोप है कि पुलिस उनकी अनदेखी कर रही है । ३ जून को एक विवाह समारोह में मुस्लिम युवकों ने महिलाओं से छेडछाड की । उस समय दोनों के बीच मारपीट हो गई । जिसमें २० लोग घायल हो गए । इस प्रकरण में १० लोगों को बंदी बनाया गया है । इससे गांव का वातावरण तनावपूर्ण हो गया ।

विवाह के समय मुसलमान युवक वहां पहुंचे एवं हिन्दू महिलाओं से अनुमति न लेते हुए उनका लघु चलचित्र बनाने लगे । जब हिन्दुओं ने इसका विरोध किया तो मुसलमान युवकों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार एवं छेडछाड की । भयभीत महिलाओं ने सहायता के लिए चिल्लाया एवं पुरुष संबंधियों को हस्तक्षेप करने के लिए आर्त याचना की । इस पर मारपीट हो गई ।

महिलाएं एवं युवतियां अपने घर से बाहर नहीं निकल सकतीं ! – हिन्दुओं का आरोप !

राकेश कन्नोजिया, बृजेश गोंड एवं राम अवध समेत गांव के अनेक हिन्दू परिवारों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें घूम-घूम कर धमका रहे हैं । ३ जून को हुई झडप कोई अकेली घटना नहीं थी, अपितु उत्पीडन का यह घृणित कृत्य लंबे समय से चल रहा है । गत कुछ मास से लोग विवाह में भक्ति गीत बजाने, डीजे (बडा म्यूजिक सिस्टम) बजाने अथवा सांस्कृतिक समारोहों में भाग लेने पर उत्पीडन का सामना कर रहे हैं । ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना एवं त्योहार मनाना एक विकट समस्या बन गई है ।

महिलाएं एवं युवतियां अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकती हैं । उनके साथ छेडछाड की जाती है एवं उन्हें धमकाया जाता है । यदि हमें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई तो हम पलायन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे । हमने परिवाद प्रविष्ट किया है, किन्तु उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । हमने अनेक बार पुलिस से संपर्क किया है । हमने अपेक्षाकृत अच्छी सुरक्षा एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की आर्त याचना की, किन्तु कुछ नहीं हुआ, इसलिए हमने अपने घर बिक्री करने का निर्णय किया है । कम से कम हम कहीं दूसरे स्थान में शांति से तो रह सकेंगे ।

हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं ! – पुलिस

(साभार : भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) )

आजमगढ के अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने सूचित किया कि हमें ज्ञात हुआ है कि कुछ परिवार पलायन करने का विचार कर रहे हैं । हम उनसे संपर्क कर रहे हैं एवं उन्हें सुरक्षा का विश्वास दिला रहे हैं ।

मुबारकपुर थाना प्रभारी निहान नंदन ने बताया कि ३ जून की घटना के बाद शांति प्रस्थापित करने के लिए परिसर में पुलिस की चौकसी बढा दी गई है । यद्यपि पुलिस के आश्वासन के उपरांत भी अधिकांश परिवार आश्वस्त अनुभव नहीं कर रहे हैं । हिन्दुओं का कहना है कि पहले यह सुरक्षा कहां थी ? प्रशासन को जागृत करने के लिए प्रदर्शन करने की आवश्यकता क्यों पडती है ?

संपादकीय भूमिका

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सत्ता में रहते हुए यह स्थिति है, अन्य राज्यों के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हिन्दू कैसे रहते होंगे ?, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते । इस स्थिति को बदलने के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना कितना आवश्यक है ?, यह ध्यान में आता है !