श्री तुळजाभवानी मंदिर तथा परिसर विकास प्रारूप के लिए भूमि संपादन करें !

जनपदमंत्री प्रताप सरनाईक का आदेश !

(बाईं ओर) परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक

मुंबई, १७ जून (संवाददाता) – महाराष्ट्र राज्य की कुलदेवी श्री तुळजाभवानी मंदिर तथा परिसर विकास प्रारूप के लिए भूमि संपादन करने का आदेश धाराशिव जनपद के जनपदमंत्री तथा राज्य के परिवहनमंत्री प्रताप सरनाईक ने दिया । १७ जून को मंत्रालय में मंत्री प्रताप सरनाईक को जिला प्रशासन की ओर से १ सहस्र १६२ करोड रुपए के विकास प्रारूप का प्रस्तुतिकरण किया गया । इस अवसर पर शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गुट के उमरगा के विधायक प्रवीण स्वामी, धाराशिव के विधायक कैलास पाटिल, जिलाधिकारी कीर्ती पुजार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शफकत आइना आदि उपस्थित थे । अभियंता हेमंत पाटिल ने प्रारूप का प्रस्तुतिकरण किया । इस अवसर पर पाळीकर पुजारियों के प्रतिनिधि विपिन शिंदे उपस्थित थे ।

आनेवाले नवरात्रोत्सव में तुळजापर विकास परियोजना का भूमिपूजन हो ! – प्रताप सरनाईक

महाराष्ट्र के साढेतीन शक्तिपीठों में से एक श्री तुळजाभवानीदेवी का मंदिर पूर्ण शक्तिपीठ है । माता तुळजाभवानी क्षात्रदेवता की प्रेरक देवी, प्रेरणाशक्ति तथा हिन्दवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की कुलदेवी हैं । प्रतिवर्ष पूरे देश से डेढ करोड श्रद्धालु श्रीक्षेत्र तुळजापुर आते हैं । श्री क्षेत्र तुळजापुर के तुळजाभवानी मंदिर परिसर की विकास परियोजन का आरंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्तों तथा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार की उपस्थिति में करने का हमारा विचार है । आनेवाले तीन-साढेतीन वर्षाें में यह परियोजना पूरी करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं । आनेवाले नवरात्रोत्सव में इस परियोजना का भूमिपूजन हो ।