Pakistan Urges India : (और इनकी सुनिये…) ‘सिन्धु जल संधि पर स्थगन हटाइए !’

  • आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान ने भारत से की विनती !

  • पाकिस्तान में गम्भीर जल संकट उत्पन्न होने का दावा किया

नई दिल्ली – पहलगाम में हुए आतंकवादी आक्रमण के पश्चात भारत ने सिन्धु जल संधि को स्थगित किया है । अब पाकिस्तान ने इस स्थगन को हटाने हेतु पत्र लिखा है । पाकिस्तान के जलसंपदा मंत्रालय के सचिव सैय्यद अली मुरतजा ने भारत के जलशक्ति मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि ‘अगर भारत ने सिन्धु जल संधि पर स्थगन नहीं हटाया, तो पाकिस्तान के अनेक क्षेत्रों में गम्भीर जल संकट उत्पन्न हो सकता है । अतः भारत को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए ।’

अगर भारत ने सिन्धु जल संधि का स्थगन नहीं हटाया, तो पाकिस्तान के अनेक क्षेत्रों में भीषण जल संकट उत्पन्न होने की सम्भावना है । इसका सर्वाधिक प्रभाव पाकिस्तान के पंजाब राज्य पर पडेगा । तीन दिन पूर्व ही प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि रक्त तथा जल किसी भी स्थिति में एक साथ प्रवाहित नहीं हो सकते ।

संपादकीय भूमिका

  • भारत को यह स्थगन नहीं हटाना चाहिए; क्योंकि पाकिस्तान की नीयत टेढी ही रहेगी तथा वह पुनः भारत के विरोध में आतंकवादी गतिविधियां करता ही रहेगा !
  • इस प्रकरण में भी अमेरिका भारत पर दबाव बनाकर संधि पर से स्थगन हटवाने का प्रयास कर सकता है । अतः भारतवासियों को सतर्क रहकर भारत सरकार को ऐसा करने से रोकना चाहिए !