झांसी (उत्तर प्रदेश) – यहां एक महिला ने मासिक धर्म के कारण चैत्र नवरात्रि के दौरान ९ दिनों का उपवास नहीं रख पाने के कारण विष खाकर आत्महत्या कर ली । महिला का नाम प्रियांशा सोनी (उम्र ३६) है और वह अपने पति मुकेश सोनी और २ छोटी बेटियों के साथ रहती थी । पुलिस वर्तमान में प्रकरण की जांच कर रही है ।
पति मुकेश ने बताया कि उनकी पत्नी नवरात्रि के त्योहार को लेकर काफी उत्साहित थी । उसने पहले से ही पूजा-पाठ का अभ्यास आरंभ कर दिया था; परंतु जिस दिन चैत्र नवरात्रि आरंभ हुई, उसी दिन उसे मासिक धर्म आ गया । इस कारण वह उपवास नहीं कर सकी । मैं अपनी पत्नी को समझाता रहा कि यह एक प्राकृतिक संयोग था । इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है; परंतु वह दुखी थी और उपवास न कर पाने का पश्चाताप भी कर रही थी । परिणामस्वरूप उसने घर पर ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दू ऐसे अनुचित कार्य इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें धार्मिक शिक्षा नहीं मिल रही है । ऐसी घटनाओं का उपयोग हिन्दू विरोधी, नास्तिक और प्रगतिशील हिन्दू, हिन्दू धर्म की आलोचना करने के लिए करते हैं ! |