Harvard Scientist Claims God Is Real : गणितीय सूत्र ईश्वर के अस्तित्व का अंतिम प्रमाण हो सकता है !

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शास्त्रज्ञ का दावा

हार्वर्ड विद्यापीठ के प्रसिद्ध गोल भौतिकशास्त्रज्ञ तथा एयरोस्पेस इंजिनिअर डॉ. विली सून

केंब्रिज (अमेरिका) – हार्वर्ड विद्यापीठ के प्रसिद्ध गोल भौतिकशास्त्रज्ञ तथा एयरोस्पेस इंजिनिअर डॉ. विली सून ने ईश्वर के अस्तित्व का गणित के सूत्र द्वारा प्रमाण देने का दावा किया है । उन्होंने ‘फाइन ट्यूनिंग आर्ग्युमेंट’ पर जोर देते हुए कहा कि गणितीय सूत्र ईश्वर के अस्तित्व का अंतिम प्रमाण हो सकता है । ब्रह्मांड के नियम इतने अचूक तथा संतुलित होने के कारण ही जीवन अस्तित्व में है । गुरुत्वाकर्षण की शक्ति से लेकर वे पदार्थ तथा ऊर्जा के अचूक संतुलन से ही ब्रह्मांड का संतुलन टिका हुआ है ।

१. डॉ. सून ने कहा कि यद्यपि ब्रह्मांड के पदार्थ तथा प्रतिपदार्थ (एंटीमैटर) संपूर्ण रूप से समान अनुपात में रहते, तब भी जीवन का अस्तित्व ही संभव नहीं था; परंतु इन दोनों में रहनेवाली असमानता एक उच्च शक्ति के अस्तित्व का प्रमाण देती है ।

२. प्रसिद्ध शास्त्रज्ञ पॉल डिराक ने एक गणितीय समीकरण की सहायता से प्रतिपदार्थ (एंटीमैटर) के होने की भविष्यवाणी की थी । उन्होने कहा था कि इन बातों की ओर देख कर कोई भी ऐसा कह सकेगा कि ईश्वर एक महान गणितज्ञ है ।

३. डॉ. सून ने डिराक के सूत्र का संदर्भ देते हुए बताया कि आरंभ में कुछ गणितीय समीकरण कठिन प्रतीत हाे सकते हैं; परंतु वह ब्रह्मांड के गूढ सत्यों को उजागर कर सकते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

बार-बार ‘भगवान नहीं है’, ऐसा कहनेवाले तथाकथित पुरोगामी तथा भगवान के अस्तित्व का प्रमाण मांगनेवाले पुरोगामियों का इस विषय में क्या कहना है ?