
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के एजेंट मुफ्ती शाह मीर की अज्ञात आक्रमणकारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । जब मुफ्ती शाह मीर तुरबत क्षेत्र में नमाज अदा करने के उपरांत मस्जिद से बाहर निकल रहा था, तो एक व्यक्ति मस्जिद में घुसा और मीर को गोली मार दी । उसकी अवसर पर ही मौत हो गई । इस घटना के पश्चात पुलिस ने हत्यारों की तलाश आरंभ कर दी है । यह भी कहा जाता है कि पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार किए गए मुफ्ती शाह मीर का पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के अपहरण में भी हाथ था ।
Mufti Shah Mir, who played a key role in helping Pakistan’s ISI to abduct Kulbhushan Jadhav, shot dead by unknown men in Turbat, Balochistan.
Mir was reportedly close to JIU-F, an Islamic fundamentalist political party in Pakistan. pic.twitter.com/iHVFgfAhab
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 8, 2025