Mufti Shah Mir Shot Dead : पाकिस्‍तान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा भारतविरोधी आतंकवादी की हत्‍या

आतंकवादी मुफ्‍ती शाह मीर

इस्‍लामाबाद (पाकिस्‍तान) – पाकिस्‍तानी गुप्‍तचर एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के एजेंट मुफ्‍ती शाह मीर की अज्ञात आक्रमणकारियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी । जब मुफ्‍ती शाह मीर तुरबत क्षेत्र में नमाज अदा करने के उपरांत मस्‍जिद से बाहर निकल रहा था, तो एक व्‍यक्‍ति मस्‍जिद में घुसा और मीर को गोली मार दी । उसकी अवसर पर ही मौत हो गई । इस घटना के पश्‍चात पुलिस ने हत्‍यारों की तलाश आरंभ कर दी है । यह भी कहा जाता है कि पाकिस्‍तान द्वारा गिरफ्‍तार किए गए मुफ्‍ती शाह मीर का पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के अपहरण में भी हाथ था ।

बलूचिस्‍तान के तुरबत क्षेत्र का निवासी मुफ्‍ती शाह मीर आईएसआई के आदेश पर लोगों को अवैध रूप से एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर पहुंचाने का व्‍यवसाय करता था । वहां से वह नशीले पदार्थ तथा हथियारों की तस्‍करी करता था । वह पाकिस्‍तान में संचालित आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों का भी दौरा करता था । इसके साथ ही वह पाकिस्‍तान से आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ करने में सहायता करता था ।