अमेरिका अनेक इस्लामी देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने की सिद्धता में
वाशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनल्ड ट्रम्प अमेरिका में पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के नागरिकों को प्रवेश करने से रोकनेवाले हैं । सुरक्षा की दृष्टि से ट्रम्प इन दो देशों के नागरिकों को अमेरिका में आने पर प्रतिबंध लगाने की सिद्धता में है । इस विषय में आदेश अगले सप्ताह पारित होने की संभावना है । इसमें अन्य भी कुछ देशो के सम्मिलित होने की संभावना है । ट्रम्प ने अपने पिछले कार्यकाल में ७ (इरान, इराक, लिबिया, सोमालिया, सुदान, सीरिया तथा येमेन) इस्लामी देशों के नागरिकों पर अमेरिका में आने पर प्रतिबंध लगाया था; परंतु वर्ष २०२१ में भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष जो बायडेन ने यह प्रतिबंध हटा दिया था ।
यदि ट्रम्प ने अफगानिस्तान पर प्रतिबंध लगाया, तो सहस्रों की संख्या में अमेरिका में आए अफगानी लोगों पर संकट छानेवाला है । तालिबान राज के कारण वे लोग अफगानिस्तान छोड कर अमेरिका में आए हैं ।
संपादकीय भूमिकासभी देशों को अमेरिका का आदर्श लेकर ऐसा निर्णय लेना उनके देशों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है ! |