Rajiv Gandhi Cambrijdge Performance : कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अनुत्तीर्ण हुए राजीव गांधी प्रधानमंत्री कैसे बन सकते हैं ?

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का प्रश्न

नई दिल्ली – राजीव गांधी विमानन कंपनी में पायलट थे । वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की पढ़ाई में दो बार अनुत्तीर्ण हुए । कैम्ब्रिज में अनुत्तीर्ण होना बहुत कठिन है, क्योंकि विश्वविद्यालय सभी को उत्तीर्ण करने का प्रयास करता है ।

विद्यार्थियों को अपना आचरण स्वच्छ रखना पड़ता है । फिर भी, राजीव गांधी असफल रहे । इतना ही नहीं, राजीव गांधी लंदन के इम्पीरियल कॉलेज में भी अनुत्तीर्ण हुए थे । ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है ?, ऐसा प्रश्न कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक साक्षात्कार में किया । भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस साक्षात्कार का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया है ।

संपादकीय भूमिका 

अय्यर को यह प्रश्न ४० वर्ष उपरातं कैसे याद आया ? इससे पहले उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी अथवा बोलने का साहस नहीं था । ?