अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संसद में घोषणा

वाशिंगटन (अमेरिका) – भारत ने अमेरिका पर १०० प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है । यह सही निर्णय नहीं है । हम २ अप्रैल से उन पर आयात शुल्क भी लगाएंगे । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर घोषणा की है कि अब से अमेरिका उन सभी देशों पर समान अथवा उससे भी अधिक आयात शुल्क लगाएगा जो अमेरिका पर आयात शुल्क लगाते हैं । वह ५ मार्च को पहली बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने इस भाषण में भारत का दो बार उल्लेख किया ।
संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा विभिन्न देशों को दी जाने वाली विदेशी सहायता को पूर्णरूप से रोकने का निर्णय लिया गया है और इस निर्णय पर ट्रम्प ने हस्ताक्षर कर दिए हैं । ट्रम्प ने आज अपने भाषण में इस निर्णय की घोषणा की । ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि “अमेरिकी नागरिकों का पैसा अमेरिका के लिए खर्च किया जाएगा ।”
डोनाल्ड ट्रम्प के बयान
१. यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा ने संयुक्त राज्य अमेरिका पर आयात शुल्क लगाया है । ये देश अपने माल पर आयात शुल्क लगाते हैं। इन प्रमुख देशों के साथ-साथ कई अन्य देश भी संयुक्त राज्य अमेरिका पर भारी आयात शुल्क लगाते हैं। अब अमेरिका उन देशों से उतना ही टैरिफ वसूलेगा जितना वे हमसे वसूलते हैं । भारत जैसे देशों द्वारा अमेरिका पर आयात शुल्क लगाने का निर्णय गलत है ।
२. दो दिन पहले, मैंने अंग्रेजी को संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए ।
३. निर्वाचित होने के बाद मुझे वित्तीय संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था विरासत में मिली । मुद्रास्फीति अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच गई है । मैं अमेरिका को इससे बाहर निकालना चाहता हूं ।
४. मैक्सिको की खाड़ी अब अमेरिका की खाड़ी के नाम से जानी जाएगी ।
५. अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति यह है कि हमारे देश में केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला ।
६. अमेरिकी सरकार एक ‘गोल्ड कार्ड’ की पेशकश कर रही है, जिसके तहत ५ मिलियन अमेरिकी डॉलर (४३ करोड़ रुपए) में अमेरिकी नागरिकता प्रदान की जाएगी । इससे विश्व भर के प्रतिभाशाली और मेहनती लोगों को अमेरिकी नागरिकता का मार्ग मिल रहा है ।
७. मैं शीघ्र ही एक आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा जिसके अंतर्गत एक पुलिस अधिकारी की हत्या के प्रकरण में आरोपी को मौत का दंड दिया जाएगा ।
ट्रम्प ने पाकिस्तान को धन्यवाद दिया !
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान में कुछ आतंकवादियों को पकड लिया है । अब उन्हें अमेरिका लाया जा रहा है । इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सरकार ने हमारी सहायता की । मैं इसके लिए पाकिस्तान को धन्यवाद देता हूं ।
आयात शुल्क अमेरिका की समृद्धि का मार्ग है !
ट्रम्प ने आगे कहा कि आयात शुल्क अमेरिका को पुनः समृद्ध और महान बनाने का रास्ता है । यह सब हमारी योजना के अनुसार हो रहा है और हम शीघ्र ही अमीर हो जायेंगे । थोड़ा भ्रम तो होगा; लेकिन हम इसे स्वीकार करते हैं । इससे अधिक अंतर नहीं पड़ेगा ।