Taliban Attack On Pakistan : पाकिस्तानी सेना पर तालिबान का आक्रमण : ८ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए !

इस्लामाबाद – पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य तोरखम सीमा पर तनाव बढ गया है । तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर बडा आक्रमण किया । समाचार है कि इस आक्रमण में ८ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए । पाकिस्तान ने कुछ दिन पूर्व ही सीमा पर अपनी गतिविधियां बढा दी हैं । इससे तालिबान सेना क्रूद्ध हुई एवं उसने प्रत्युत्तर में ‘लेजर’ हथियारों का प्रयोग किया । इससे तोरखम सीमा पर दोनों देशों के मध्य युद्ध जैसी स्थिति निर्माण हो गई है ।

तोरखम सीमा पिछले १२ दिनों से बंद है । तोरखम सीमा अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के मध्य सबसे महत्त्वपूर्ण व्यापार मार्गों में से एक है । दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है । सीमा खोलने को लेकर २ मार्च को दोनों पक्षों के मध्य बैठक हुई थी; परंतु यह बैठक अनिर्णायक (असफल) रही ।