Rajasthan Missing Hindu Girls : राजस्‍थान, अजमेर से एक वर्ष में २५१ हिन्‍दू लड़कियां लापता : इसके पीछे मुस्‍लिम गिरोह का हाथ

अजमेर (राजस्‍थान) – १९९० के दशक में राजस्‍थान के अजमेर में एक वासनाकांड सामने आया था । इससे पूरा देश हिल गया था । उस समय अजमेर दरगाह से जुड़े मुस्‍लिम नेताओं ने हिन्‍दू लड़कियों को फंसाकर उनका यौन शोषण किया था । अब वर्ष २०२५ में अजमेर के निकट ब्‍यावर क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना सामने आई है । यह बात सामने आई है कि यहां मुस्‍लिम लड़कों के एक गिरोह ने स्‍कूल में पढ़ने वाली हिन्‍दू लडकियों को अपने जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण किया । राजस्‍थान विधानसभा के अध्‍यक्ष ने कहा है कि अजमेर से २५० से अधिक हिन्‍दू लडकियां लापता हो गई हैं ।

१. राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस पर चिंता जताई है । इससे संबंधित आंकड़े हाल ही में राजस्‍थान विधानसभा में सामने आए हैं ।

२. अजमेर जिले में मानव तस्‍करी शाखा के प्रमुख अशोक बिश्‍नोई ने बताया कि पिछले एक वर्ष में ३१० बच्‍चों के लापता होने की शिकायतें दर्ज की गई हैं । इनमें से २५१ लड़कियां थीं ।

3. पुलिस ने बताया कि अजमेर से कुछ लापता बच्‍चे मिल गए हैं । पुलिस ने कहा है कि वे इसके लिए तकनीक की भी सहायता ले रहे हैं । बच्‍चों का अपहरण करने वालों को बंदी बना लिया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

राजस्‍थान में भाजपा की सत्ता के होेते हुए ऐसा होना अपेक्षित नहीं है ! हिन्‍दू मां बहनों की ओर विकृत दृष्टि से देखने का किसी का साहस न हो, ऐसा भय सरकारी तंत्र को निर्माण करना होगा !