S Jaishankar Slams Bangladesh : भारत से किस प्रकार के संबंध चाहिए, पहले यह बांग्लादेश को निश्चित करना चाहिए !

भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बांग्लादेश को फटकारा !

भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर

नई दिल्ली – भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कठोर शब्दों में बांग्लादेश को फटकारते हुए कहा ‘एक ओर बांग्लादेश भारत के साथ अच्छे संबंधों के विषय में बोलता है; परंतु दूसरी ओर प्रत्येक समस्या के लिए भारत को उत्तरदायी मानता है । यदि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में कोई भी प्रतिदिन प्रत्येक समस्या के लिए भारत को उत्तरदायी मानता होगा, तो यह अनुचित है । भारत से किस प्रकार के संबंध चाहिए, यह बांग्लादेश को प्रथम निश्चित करना चाहिए ।’

बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर हो रहे आक्रमण, भारत के लिए चिंता का विषय !

डॉ. जयशंकर ने आगे कहा ‘दोनों देशों के मध्य २ प्रमुख सूत्रों का उदय हो रहा है । पहला, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे आक्रमण जो भारत के लिए चिंता का विषय है । यह एक गंभीर सूत्र है एवं हम उसपर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । (बांग्लादेश में हिन्दुओं पर पूर्व से ही आक्रमण हो रहे हैं; परंतु पिछले ७ माहों में उनमें अधिक वृद्धि हुई है । अभीतक यदि भारत इसपर विचार ही प्रस्तुत करने का विचार करता रहेगा, तो जबतक हिन्दुओं की रक्षा होगी, तबतक क्या उनका अस्तित्व शेष रहेगा ?, ऐसा प्रश्न हिन्दुओं के मनमें है ! – संपादक) दूसरा सूत्र यह है बांग्लादेश की अंतर्गत राजनीति । यह एक बहुत बडा सूत्र है, जो भारत के साथ संबंधों पर परिणाम कर रहा है ।’

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश को ही नहीं, अपितु भारत को भी निश्चित करना आवश्यक है । बांग्लादेश में आज भी प्रतिदिन हिन्दुओं पर आक्रमण हो रहे हैं एवं भारत निष्क्रिय है, यह विश्वभर के हिन्दू देख रहे हैं !